Hindi Cricket News: यूएई क्रिकेट के चार खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन चार्ज के तहत निलंबित किया गया

शैमन अनवर
शैमन अनवर

आईसीसी टी20 विश्वकप क्वालीफायर मुकाबलों के शुरू होने से कुछ समय पहले ही यूएई की टीम को बड़ा झटका लगा। उनके कप्तान मोहम्मद नवीद सहित चार खिलाड़ियों को आईसीसी एंटी करप्शन चार्ज के साथ निलंबित कर दिया गया। यूएई में शुक्रवार से आईसीसी टी20 क्वालीफायर मैचों का आयोजन शुरू हो रहा है। यह दो सप्ताह तक चलेगा।

यूएई के कप्तान मोहम्मद नवीद को बिना बताए दस अक्टूबर को टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शैमन अनवर और तेज गेंदबाज कादिर अहमद को स्कॉटलैंड के खिलाफ यूएई के वॉर्म-अप मैच से पहले टीम से बाहर किया गया।

यह भी पढ़ें: सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टेस्ट और टी20 टीम की कप्तानी से हटाया गया

खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने को लेकर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एक्शन पर चर्चाएं हो रही थी। इसके बाद सबसे बुरी चीज तब सामने आई जब इन खिलाड़ियों को एंटी करप्शन चार्जेज के तहत निलंबित करने की घोषणा की गई। इनके साथ लोकल खिलाड़ी मेहरदीप छायाकार पर भी चार्जेज लगाते हुए सस्पेंड किया गया है। इन पर टूर्नामेंट को असफल बनाने और फिक्स करने का षड्यंत्र रचने के आरोप लगाए गए हैं। यूएई की टीम में तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी, वाहिद अहमद और बल्लेबाज डारिस डी सिल्वा को वॉर्म-अप मैच में कवर के तौर पर शामिल कर लिया गया।

ऐसा पहला मौका नहीं है कि यूएई क्रिकेट के खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। पिछले साल एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भी फिक्सिंग के तार यूएई में जुड़े होने का जिक्र किया गया था। उसमें फिक्सर कैमरे पर कहते हैं कि यूएई क्रिकेट हमारी मुट्ठी में है। कहा जा सकता है कि कप्तान के साथ ही दो अन्य मुख्य खिलाड़ियों के निलंबन से टीम के मनोबल पर भी असर पड़ेगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now