'एंडी फ्लावर जैसे व्‍यक्ति के साथ काम करना बड़े सम्‍मान की बात', यूएई के खिलाड़ी का बयान

cricket cover image

यूएई (UAE) के सीपी रिजवान (CP Rizwan) ने कहा कि अनुभवी एंडी फ्लावर (Andy Flower) जैसे व्‍यक्ति के साथ काम करना उनकी टीम गल्‍फ जायंट्स (Gulf Giants) के लिए सम्‍मान की बात है। गल्‍फ जायंट्स आगामी आईएलटी20 (ILT20) के उद्घाटन संस्‍करण की तैयारी में जुटी हुई है।

Ad

टी20 प्रारूप ने पिछले एक दशक से ज्‍यादा समय में काफी लोकप्रियता हासिल की और इसके धीमे होने की कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है। अब ध्‍यान यूएई में आईएलटी20 पर जएगा, जहां अडानी की गल्‍फ जायंट्स 13 जनवरी को शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेगी।

सीपी रिजवान भारत में जन्‍में क्रिकेटर हैं, जो 2019 से यूएई राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं। अगस्‍त 2022 में वह राष्‍ट्रीय टीम के कप्‍तान बने। एंडी फ्लावर आईएलटी20 के उद्घाटन सीजन में गल्‍फ जायंट्स के हेड कोच बने हैं।

गल्‍फ जायंट्स ने दुनिया के दिग्‍गज खिलाड़‍ियों के साथ-साथ यूएई के खिलाड़‍ियों पर भी भरोसा जताया। रिजवान ने आधिकारिक बयान में कहा, 'एंडी फ्लावर जैसे अनुभवी व्‍यक्ति के साथ काम करना हमारे लिए बड़े सम्‍मान की बात है। स्‍क्‍वाड की बात करें तो हमारे पास आक्रामक, अनुभवी और क्‍लासी खिलाड़‍ियों का अच्‍छा संयोजन है। शिमरोन हेटमायर, जेम्‍स विंस और क्रिस लिन अपना दिन होने पर अकेले के दम पर मैच का रुख पलट देते हैं। हम मैदान पर अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं।'

रिजवान ने बताया कि गल्‍फ जायंट्स स्‍क्‍वाड में सबसे ज्‍यादा ध्‍यान किस खिलाड़ी के साथ काम करने पर लगा है। उन्‍होंने कहा, 'जेम्‍स विंस पूरी दुनिया में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिस लिन टी20 क्रिकेट में पावरहाउस हैं और शिमरोन हेटमायर भी। हमारे साथ डेविड वीजे भी हैं, जो काफी अनुभवी हैं। यह शानदार स्‍क्‍वाड है और मुश्किल परिस्थितियों में हमारे परीक्षण से खिलाड़‍ियों के रूप में हमारी प्रगति होगी।'

गल्‍फ जायंट्स का स्‍क्‍वाड इस प्रकार है: जेम्‍स विंस (कप्‍तान), शिमरोन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बेंटन, डोमिनिक ड्रेक्‍स, डेविड वीज, लियाम डॉसन, जैमी ओवर्टन, काएस अहमद, रिचर्ड ग्‍लीसन, ओली पोप, रेहान अहमद, सीपी रिजवान, अयान अफजल खान, संचित शर्मा और अश्‍वनाथ वालथापा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications