दुबई में चल रहे UAE T20 Bash के पांचवें मैच में नामीबिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर चौंका दिया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 137/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 18वें ओवर में ही पांच विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल की। नामीबिया के क्रेग विलियम्स को 37 गेंदों में 50 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और स्कॉटलैंड को शुरूआती झटके दिए। पांचवें ओवर में स्कॉटलैंड का स्कोर 21/3 हो गया था और जॉर्ज मुन्से 17, काइल कोट्जर 1 और मैथ्यू क्रॉस खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से रिची बेरिंग्टन ने 46 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 120 के पार पहुंचाया। क्रेग वॉलेस ने 23 और जोश डेवी ने चार गेंदों में 11 रनों की तेज पारी खेली। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रंपलमान, यान फ्राईलिंक और डेविड विसे ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में जेन ग्रीन खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि यहाँ से क्रेग विलियम्स ने एक बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली और स्टीफन बार्ड (41 गेंद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। जेजे स्मिट ने अंत में 20 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 14 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट ने सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए।
UAE T20 Bash के आखिरी दिन 10 अक्टूबर को यूएई का मुकाबला आयरलैंड और नामीबिया का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि यह सभी मैच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेले जा रहे हैं।