यूएई टी20 बैश के पहले मुकाबले में नामीबिया ने मेजबान यूएई को 17 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए यूएई की टीम 9 विकेट पर 142 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। इस तरह नामीबिया को जीत मिली। जान फ्राईलिंक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज जैन ग्रीन 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से बार्ड और क्रैग विलियम्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। विलियम्स ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। इनके बाद बार्ड भी 39 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दक्षिण अफ्रीका से खेलने के बाद नामीबिया से खेलने वाले डेविड विसे 10 रन बना पाए। दो देशों से खेलने वाले वह दसवें खिलाड़ी बन गए। इरास्मस ने भी 19 गेंदों में 27 रन बनाए और नामीबिया का कुल स्कोर 8 विकेट पर 159 रनों तक पहुँचाया। यूएई की टीम के लिए ज़ाहूर खान ने 29 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। वसीम मुहम्म्मद को भी 2 विकेट हासिल हुए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने सबसे पहले चिराग सुरी का विकेट गंवाया। चिराग ने 11 रन बनाए। उनके बाद रिजवान भी 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। वसीम मुहम्मद ने कुछ देर क्रीज पर रुककर 36 गेंदों में 39 रन बनाए। मुहम्मद उस्मान और बैसिल हमीद ने क्रमशः 28 और 20 रन बनाते हुए टीम को सहारा प्रदान करने का प्रयास किया लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद जरूरी रेन रेट ऊपर चला गया। अन्य बल्लेबाजों के ऊपर भी दबाव आ गया और निचले क्रम के लिए यह काम मुश्किल हो गया। अंत में यूएई की टीम 9 विकेट पर 142 रन बना पाई। जान फ्राईलिंक ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
नामीबिया: 159/8
यूएई: 142/9