दुबई में चल रहे UAE T20 Bash के चौथे मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 18वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत तेज हुई और कप्तान असद वाला ने 43 गेंदों में 55 रनों की बढ़िया पारी खेली। छठे ओवर में 50 का आंकड़ा पार करने के बाद पापुआ न्यू गिनी ने 15वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया। सेसे बाउ ने 26 गेंदों में 38 और नॉर्मन वनुआ ने 7 गेंदों में 14 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य के जवाब में 'मैन ऑफ द मैच' जॉर्ज मुन्से (33 गेंद 50) ने टीम को तेज शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 58/1 था। 10वें ओवर में 84 के स्कोर पर मुन्से के आउट होने के बाद रिची बेरिंग्टन (28 गेंद 41*) ने कैलम मैकलियोड (28 गेंद 27*) के साथ 71 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 13 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी।
UAE T20 Bash में 9 अक्टूबर को स्कॉटलैंड का सामना नामीबिया के खिलाफ होगा, जिन्होंने पहले मैच में मेजबान यूएई को 17 रनों से हराया था। दूसरे मैच में आयरलैंड ने यूएई को 7 विकेट और तीसरे मैच में यूएई ने आयरलैंड को 54 रनों से हराया था। आखिरी दिन 10 अक्टूबर को यूएई का मुकाबला आयरलैंड और नामीबिया का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि यह सभी मैच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेले जा रहे हैं।