यूएई टी20 बैश के तीसरे मुकाबले में यूएई ने आयरलैंड (Ireland) की टीम को 54 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई (UAE) ने 4 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम उन्नीसवें ओवर में महज 109 रन बनाकर आउट हो गई। मुकाबला दुबई में आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। यूएई के ओपनर बल्लेबाज वसीम मुहम्मद बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वृत्य अरविन्द और चिराग सुरी ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। अरविन्द 23 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से सुरी और मुहम्मद उस्मान ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। चिराग सुरी 44 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान ने भी 32 रन बनाए। निचले क्रम से बासिल हमीद ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली। कासिफ दाउद ने भी नाबाद 12 रन बनाए और यूएई का स्कोर 4 विकेट पर 163 रन तक पहुँचाया। आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटल, क्रैग यंग और मार्क अडैयर ने 1-1 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन क्रमशः 1 और 12 रन बनाकर आउट हो गए। एंड्रू बैलबर्नी भी 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। शुरुआत खराब होने का असर आयरलैंड की बैटिंग पर पड़ा और बाद में नेट रन रेट भी ज्यादा हो गया। कर्टिस कैम्फर ने 22 और जॉर्ज डॉकरेल ने 17 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन इस आंकड़े को आयरलैंड ने पार कर लिया लेकिन उन्नीसवें ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से यूएई ने 54 रन की बड़ी जीत हासिल की। यूएई के लिए कार्तिक मेयाप्पन ने 4 और अकिफ राजा ने 3 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
यूएई: 163/4
आयरलैंड: 109/10