यूएई में खेला जाएगा आठ देशों का टी20 टूर्नामेंट

यूएई के अबू धाबी और दुबई में 14-20 जनवरी तक आठ देशों की डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी है कि आईसीसी के आठ एसोसिएट सदस्य इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। मेजबान यूएई के अलावा इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, हांगकांग और नामीबिया की टीमें हिस्सा लेंगी। नामीबिया के अलाव बाकी सभी टीमों को टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा प्राप्त है। पहले पापुआ न्यू गिनी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थी लेकिन उनके मना करने के बाद ही नामीबिया को शामिल किया गया। टूर्नामेंट में आठों टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मेजबान यूएई के अलावा अफ़ग़ानिस्तान, आयरलैंड और नामीबिया शामिल हैं। ग्रुप बी में हांगकांग, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और ओमान की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। दोनों ग्रुप में जो टॉप की दो टीमें होंगी वो 20 जनवरी को दुबई में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में खेलेंगी। 20 जनवरी को ही टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरुआती आठ मैच शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जाएँगे। ग्रुप स्टेज के बचे हुए आखिरी चार मैच, सेमीफाइनल और फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 14 जनवरी को हांगकांग और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य एसोसिएट टीमों के बीच और ज्यादा मैच करवाने का है। सभी टीमें आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में काफी आसपास हैं और ऐसे में ये टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है: 14 जनवरी: हांगकांग vs स्कॉटलैंड, अफ़ग़ानिस्तान vs आयरलैंड 15 जनवरी: नीदरलैंड्स vs ओमान, यूएई vs नामीबिया 16 जनवरी: हांगकांग vs ओमान, यूएई vs अफ़ग़ानिस्तान 17 जनवरी: आयरलैंड vs नामीबिया, नीदरलैंड्स vs स्कॉटलैंड 18 जनवरी: यूएई vs आयरलैंड, हांगकांग vs नीदरलैंड्स 19 जनवरी: अफ़ग़ानिस्तान vs नामीबिया, ओमान vs स्कॉटलैंड 20 जनवरी: पहला सेमीफाइनल, दूसरा सेमीफाइनल एवं फाइनल