UAE और Ireland (UAE vs IRE) के बीच 8 अक्टूबर को UAE Summer T20 Bash का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
UAE की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही है और उन्हें दोनों मुकाबलों में हार मिली है। अब वो इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। दूसरी तरफ Ireland की टीम ने अपना पिछला मुकाबला जीता और वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
UAE vs IRE के बीच तीसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
UAE
अहमद रजा, बासिल हमीद, चिराग सूरी, काशिफ गौड़, मुहम्मद उस्मान, सी रिजवान, रोहन मुस्तफा, संचित शर्मा, वृत्या अरविंद, जहूर खान और वसीम मुहम्मद।
Ireland
पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, एंडी बैलबर्नी, सिमी सिंह, मार्क अडेयर, गैरेथ डेलानी, जोशुआ लिटिल, कर्टिस कैंफर,बेन वाइट, नील रॉक और जॉर्ज डॉकरेल।
मैच डिटेल
मैच - UAE vs Ireland
तारीख - 8 अक्टूबर 2021, 10:30 AM IST
स्थान - दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें पेसर्स का पलड़ा जरूर भारी रह सकता है। पिच के धीमे रहने की उम्मीद है और बल्लेबाजों के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगी. पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 150 से ऊपर का स्कोर यहां सुरक्षित माना जा सकता है।
UAE vs IRE के बीच तीसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्या अरविंद, पॉल स्टर्लिंग, चिराग सूरी, एंडी बैलबर्नी, बासिल हामिद, सिमी सिंह, गेराथ डेलानी, वसीम मुहम्मद, मार्क अडेयर, जोशुआ लिटिल और जाहूर खान।
कप्तान - पॉल स्टर्लिंग, उपकप्तान - वसीम मुहम्मद
Fantasy Suggestion #2: वृत्या अरविंद, पॉल स्टर्लिंग, मोहम्मद उस्मान, एंडी बैलबर्नी, केविन ओ'ब्रायन, सिमी सिंह, काशिफ गौड़, वसीम मुहम्मद, मार्क अडेयर, जोशुआ लिटिल और अहमद रजा।
कप्तान - केविन ओ'ब्रायन, उपकप्तान - काशिफ गौड़