UAE और Namibia (UAE vs NAM) के बीच 5 अक्टूबर को UAE Summer T20 Bash का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
यूएई की टीम निश्चित ही इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार होने वाली है, क्योंकि उन्हें घरेलू हालातों को ज्यादा अनुभव है। उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जोकि टीम को जीत दिला सकते हैं। दूसरी तरफ Namibia की टीम नजर अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने पर होगी।
UAE vs NAM के बीच पहले मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
United Arab Emirates
वृत्या अरविंद, सी रिजवान, वसीम मुहम्मद, रोहन मुस्तफा, मुहम्मद उस्मान, अहमद रजा, काशिफ गौड़, जहूर खान, चिराग सूरी, आर्यन लाकरा और कार्तिक मेइयाप्पन।
Namibia
गेरहर्ड एरसमस, जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, मिचेल डू प्रीज, जैन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, बर्नर्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वीसे और क्रेग विलियम्स।
मैच डिटेल
मैच - UAE vs Namibia
तारीख - 5 अक्टूबर 2021, 11 AM IST
स्थान - दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में पेसर्स के मददगार विकेट मिलने के आसार हैं और उन्हें यहां मूवमेंट और उछाल मिल सकती है। मैच में स्पिनर्स का योगदान भी काफी अहम होगा। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
UAE vs NAM के बीच पहले मुकाबले के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्या अरविंद, चिराग सूरी, स्टीफन बार्ड, वसीम मुहम्मद, रोहन मुस्तफा, जेजे स्मिट, काशिफ गौड़, अहमद रजा, बर्नर्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकोंगो और कार्तिक मेइयाप्पन।
कप्तान - रोहन मुस्तफा, उपकप्तान - वसीम मुहम्मद
Fantasy Suggestion #2: वृत्या अरविंद, जेन ग्रीन, स्टीफन बार्ड, वसीम मुहम्मद, रोहन मुस्तफा, जेजे स्मिट, डेविड वीसे, अहमद रजा, बर्नर्ड स्कोल्ट्ज, जाहूर खान और क्रेग विलियम्स।
कप्तान - जेजे स्मिट, उपकप्तान - वसीम मुहम्मद