यूएई और नेपाल (UAE vs NEP) के बीच ICC Men's CWC League 2 के 10वें राउंड का पांचवां वनडे 21 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाने वाला है।
UAE की टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और दूसरी तरफ Nepal की टीम 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
UAE vs NEP के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
UAE
अहमद रज़ा (कप्तान), चिराग सूरी, वसीम मुहम्मद, वृत्य अरविंद, आसिफ खान, रोहन मुस्तफा, सीपी रिजवान, बासिल हमीद, काशिफ दाऊद, ज़हूर खान और जुनैद सिद्दीकी
Nepal
संदीप लामिचाने (कप्तान), बिनोद भंडारी, आसिफ शेख, आरिफ शेख, ज्ञानेंद्र मल्ला, कुशल भुरतेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, रोहित पॉडेल, सागर ढकल, करण केसी, सोमपाल कामी
मैच डिटेल
मैच - UAE vs Nepal, 10वां राउंड, पांचवां मैच
तारीख - 21 मार्च 2022, 11 AM IST
स्थान - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी, ताकी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बना सकें।
UAE vs NEP के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, रोहित पॉडेल, वसीम मुहम्मद, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, रोहन मुस्तफा, बासिल हमीद, जुनैद सिद्दीकी, संदीप लामिचाने, करण केसी
कप्तान - बासिल हमीद, उपकप्तान - संदीप लामिचाने
Fantasy Suggestion #2: वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, ज्ञानेंद्र मल्ला, सीपी रिजवान, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, रोहन मुस्तफा, बासिल हमीद, अहमद रज़ा, संदीप लामिचाने, करण केसी
कप्तान - रोहन मुस्तफा, उपकप्तान - सोमपाल कामी