यूएई और ओमान (UAE vs OMN) के बीच ICC Men's CWC League 2 का चौथा मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाने वाला है।
UAE और Oman ने अभी तक ICC Men's CWC League 2 में दो-दो मैच खेले हैं। दोनों ने एक मैच में जीत दर्ज की है और एक मैच वो हारे हैं। एक तरफ UAE ने Namibia को हराया, तो Oman ने UAE को हराया था।
UAE vs OMN के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
UAE
चिराग सूरी, वसीम मुहम्मद, वृत्या अरविंद, रोहन मुस्तफा, सीपी रिजवान, बेसिल हमीद, काशिफ दौड़, आसिफ खान, जाहूर खान, अहमद रजा और जुनैद सिद्दकी।
Oman
कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, शोएब खान, अयान खान, नेस्टर धांबा, खवार अली, संदीप गौड़, मोहम्मद नसीम खुशी, मोहम्मद नदीम, कलीमुल्लाह और बिलाल खान।
मैच डिटेल
मैच - UAE vs Oman
तारीख - 8 मार्च 2022, 11 AM IST
स्थान - दुबई
पिच रिपोर्ट
दुबई में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने पर होगी और 250 से ऊपर का स्कोर यहां पर अच्छा माना जा सकता है।
UAE vs OMN के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्या अरविंद, जतिंदर सिंह, चिराग सूरी, जाहूर खान, अयान खान, बिलाल खान, रोहन मुस्तफा, खवार अली, बेसिल हमीद, हमद रजा और कलीमुल्लाह।
कप्तान - रोहन मुस्तफा, उपकप्तान - बिलान खान
Fantasy Suggestion #2: वृत्या अरविंद, जतिंदर सिंह, चिराग सूरी, कश्यप प्रजापति, अयान खान, बिलाल खान, रोहन मुस्तफा, खवार अली, जाहूर खान, अहमद रजा और कलीमुल्लाह।
कप्तान - बिलाल खान, उपकप्तान - जाहूर खान