यूएई और यूएसए (UAE vs USA) के बीच ICC Men's CWC League 2 के 12वें राउंड का छठा वनडे 4 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टेक्सास में खेला जाने वाला है।
UAE की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं USA की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। सात टीमों में से टॉप तीन टीम 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएंगी, वहीं बची हुई चार टीमों को प्लेऑफ में हिस्सा लेना होगा।
UAE vs USA के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
UAE
अहमद रज़ा (कप्तान), वृत्य अरविन्द, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, सी रिज़वान, बासिल हमीद, राहुल भाटिया, अलीशान शराफु, काशिद दाऊद, जुनैद सिद्दीकी, आकिफ रज़ा
USA
मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोंस, साइतेजा मुक़मल्ला, गजानंद सिंह, सुशांत मोदानी, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, कैमरन स्टीवेंसन, अली खान, नोस्तुश केंजिगे
मैच डिटेल
मैच - UAE vs USA, 12वां राउंड, छठा मैच
तारीख - 4 जून 2022, 9 PM IST
स्थान - मूसा स्टेडियम, टेक्सास
पिच रिपोर्ट
मूसा स्टेडियम एक नया वेन्यू है और यहाँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 250 से ऊपर के स्कोर की कोशिश करनी होगी।
UAE vs USA के बीच ICC Men's CWC League 2 मैच के लिए Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: वृत्य अरविन्द, मोनांक पटेल, सुशांत मोदानी, चिराग सूरी, गजानंद सिंह, सी रिज़वान, स्टीवन टेलर, बासिल हमीद, सौरभ नेत्रवलकर, अहमद रज़ा, कैमरन स्टीवेंसन
कप्तान - सुशांत मोदानी, उपकप्तान - सी रिज़वान
Fantasy Suggestion #2: वृत्य अरविन्द, मोनांक पटेल, सुशांत मोदानी, चिराग सूरी, गजानंद सिंह, सी रिज़वान, स्टीवन टेलर, बासिल हमीद, सौरभ नेत्रवलकर, अहमद रज़ा, कैमरन स्टीवेंसन
कप्तान - बासिल हमीद, उपकप्तान - सौरभ नेत्रवलकर