नेपाल को हराने के बावजूद टी20 सीरीज जीतने से चूकी आयरलैंड, यूएई ने जीता टूर्नामेंट 

Oman T20I Series (Photo Credit - Peter Della Penna Twitter)
Oman T20I Series (Photo Credit - Peter Della Penna Twitter)

Oman T20I Series में आखिरी दिन ओमान ने यूएई और आयरलैंड ने नेपाल को हराया। टूर्नामेंट के सभी मैच के बाद यूएई और आयरलैंड ने तीन मैचों में 2-2 जीत के साथ 4-4 अंक लिए थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से यूएई (0.547) ने आयरलैंड (0.457) को पीछे छोड़ा और टूर्नामेंट पर कब्ज़ा किया। मेजबान ओमान की टीम तीन मैचों में 1 जीत और बेहतर नेट रन रेट (−0.438) की वजह से तीसरे और नेपाल की टीम तीन मैचों में 1 जीत और खराब नेट रन रेट (−0.592) की वजह से चौथे स्थान पर रही।

14 फरवरी को पहले मैच में ओमान ने यूएई को 7 विकेट से हराया। यूएई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/8 का स्कोर बनाया था। यूएई के मुहम्मद वसीम ने 44 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं ओमान की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' आमिर कलीम ने 29 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में ओमान की तरफ से कश्यप प्रजापति ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम ने 19.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

टूर्नामेंट के आखिरी मैच में आयरलैंड ने नेपाल को 16 रनों से हराया, लेकिन नेट रन रेट के मामले में यूएई से पीछे रह गए। पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 111/9 का स्कोर ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये थे, वहीं गेंदबाजी में एंडी मैकब्रायन, बैरी मैकार्थी, मार्क अडेयर और सिमी सिंह ने दो-दो विकेट लिए। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी (4/21 & 28) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 142 रन बनाये, वहीं आयरलैंड के क्रेग यंग ने दो मैचों में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। यूएई के चिराग सूरी (84*) और मुहम्मद वसीम (84) ने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाये, वहीं आमिर कलीम (5/29) ने एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया।

Quick Links