जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। दिनेश चांडीमल टीम की कप्तानी करेंगे, तो इसके अलावा टीम में 4 नए खिलाडियों को जगह दी गई है। श्रीलंकाई टीम में महेला उदवते, कसुन रजीथा, जैफ्रे वैंडर्से और असीथा फर्नेंडो को 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। 31 वर्षीय उदावते श्रीलंका के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेल चुके हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें पहला टेस्ट खेलने का मौका भी मिल सकता है। दिमुथ करुणारतने, दुश्मान्था चमीरा और नुवान प्रदीप चोट के कारण इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। करुणारतने उंगली टूटने, चमीरा कमर में चोट और नुवान प्रदीप हैमस्ट्रिंग के कारण बाहर हुए हैं। इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज और सुरंगा लकमल को पूरी तरह से फिट न होने के बाद भी टीम में मौका दिया गया है। श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया, "वो दोनों फिट हैं, लेकिन हम देखना चाहते हैं कि वो मैचफिट है या नहीं। पल्लेकेले में टीम का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है और हमने उन्हें 14 मई तक का समय दिया है और उसके बाद ही इन दोनों खिलाडियों के ऊपर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा टीम से लक्ष्ण संदकन, दनुश्का गुनातिलका को टीम से बाहर कर दिया है। यह दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे के समय टीम का हिस्सा थे। साथ ही में चयनकर्ता ने धमिका प्रसाद को भी टीम में जगह नहीं दी है, जिन्होंने पिछले महीने ही चोट के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 6 जून को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: दिनेश चांडीमल (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, महेला उदावते, धनंजय डी सिल्वा, रोशन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोेशन डिकवेला, रंगना हेराथ, दिलरुवन परेरा, अकीला धनंजय, जैफ्रे वैंडर्से, लहिरू गामगे, कसुन रजीथा, सुरंगा लकमल, लहिरु कुमारा और असीथा फर्नेंडो।