विजेता यूगांडा टीम (Photo - Uganda Cricket)यूगांडा में खेले गए पर्ल ऑफ़ अफ्रीका टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में मेजबान टीम ने केन्या को चौंकाते हुए खिताबी जीत हासिल की। यूगांडा ने फाइनल में केन्या को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। लीग स्टेज में यूगांडा ने चारा और केन्या ने तीन मैचों में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। सीरीज की तीसरी टीम नाइजीरिया ने सिर्फ एक मैच जीता।10 सितम्बर को यूगांडा और केन्या के बीच पहला मैच रद्द रहा, लेकिन दूसरे मैच में केन्या ने यूगांडा को 22 रनों से हराया। 11 सितम्बर को केन्या ने नाइजीरिया को 8 विकेट और यूगांडा ने नाइजीरिया को 56 रनों से हराया। 13 सितम्बर को यूगांडा ने नाइजीरिया को 8 विकेट और केन्या ने नाइजीरिया को 61 रनों से हराया। 15 सितम्बर को यूगांडा ने केन्या को 4 विकेट और नाइजीरिया को 55 रनों से हराया। 16 सितम्बर को आखिरी लीग मुकाबले में नाइजीरिया ने अपनी एकमात्र जीत हासिल की और केन्या को डकवर्थ-लुईस नियम से चार रनों से हराया।17 सितम्बर को खेले गए फाइनल में यूगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120/9 का स्कोर बनाया। केन्या के एलिजाह ओटीएनो टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी टीम की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालाँकि केन्या की टीम जवाब में 114/8 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई। यूगांडा के फ्रैंक अकांकवासा (4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया।Uganda Cricket Association@CricketUgandaDafabet Pearl of Africa T20 Series Winners..Well done to the Cricket Cranes. #CricketUganda10:52 AM · Sep 17, 202110638Dafabet Pearl of Africa T20 Series Winners..Well done to the Cricket Cranes. #CricketUganda https://t.co/GGMGFwjItw