नेपाल की टी20 सीरीज में चौंकाने वाली हार, यूगांडा की टीम ने दिया झटका 

Nep W vs Uga W (Photo - Nepal Cricket Twitter)
Nep W vs Uga W (Photo - Nepal Cricket Twitter)

नेपाल के कीर्तिपुर में 16 से 21 मई तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें यूगांडा की महिला टीम ने मेजबानों को 3-2 से हराकर चौंका दिया। महिला टी20 टीम रैंकिंग में नेपाल की टीम यूगांडा से काफी ऊपर थी, लेकिन मेहमानों ने उन्हें हराया और रैंकिंग के टॉप 20 (19वां स्थान) में जगह भी बना ली, वहीं नेपाल की टीम 17वें स्थान पर खिसक गई।

16 मई को खेले गए पहले मैच में यूगांडा ने नेपाल को 12 रनों से हराया। यूगांडा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 102/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 90/9 का स्कोर ही बना सकी। यूगांडा की जैनेट एमबाबाजी (29 एवं 1/14) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

17 मई को दूसरे मैच ने यूगांडा ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 101/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूगांडा ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूगांडा की रीता मुसामाली (30 एवं 1/16) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

19 मई को तीसरे मैच में यूगांडा ने 6 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। नेपाल ने 20 ओवर में 99/8 का स्कोर बनाया, जिसमें जवाब में यूगांडा ने 19वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूगांडा की केविन अविनो (42*) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

20 मई को चौथे मैच में नेपाल ने यूगांडा को 15 रनों से हराकर सीरीज में पहली जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच को 18 ओवरों का कर दिया गया था और नेपाल ने पहले खेलते हुए सिर्फ 97 रन बनाये थे, लेकिन जवाब में यूगांडा की टीम 82/8 का स्कोर ही बना सकी। हिरनमई रॉय (2/11) को डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

21 मई को पांचवें मैच में नेपाल ने यूगांडा को एकतरफा मुकाबले में 33 रनों से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 123/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में यूगांडा की टीम 90/6 का स्कोर ही बना सकी। ज्योति पांडे (49) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए यूगांडा की जैनेट एमबाबाजी (103 रन एवं 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पांच मैचों की सीरीज में नेपाल की ज्योति पांडे ने सबसे ज्यादा 119 रन बनाये, वहीं यूगांडा की कोंसी अवेको ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।

Edited by Prashant