12 मैचों में 9 जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने जीती T20I सीरीज, प्रमुख बल्लेबाज का एक धुआंधार शतक

Uganda Cricket Team (Photo - Twitter)
Uganda Cricket Team (Photo - Twitter)

13 से 23 दिसंबर तक रवांडा में East Africa T20 Series खेली गई। यूगांडा की टीम ने 12 मैचों में 9 जीत के साथ टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया और ख़िताब जीता। तंज़ानिया की टीम ने 12 मैचों में 6 जीत हासिल की और दूसरे स्थान पर रहे। मेजबान रवांडा की टीम सिर्फ एक जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही। पहले केन्या की टीम भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थी, लेकिन बाद में उन्होंने नाम वापस ले लिया।

Ad

East Africa T20 Series में तीनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 6-6 मैच खेले। यूगांडा की टीम ने रवांडा को 85 रन, 133 रन, 97 रन, 9 विकेट, 7 विकेट और 3 रन से हराया। यूगांडा ने तंज़ानिया को 13 रन, 2 रन और 7 रन से हराया, वहीं टूर्नामेंट की एकमात्र हार भी उन्हें तंज़ानिया के खिलाफ (5 विकेट) ही मिली। यूगांडा-तंज़ानिया दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द भी हुए।

तंज़ानिया ने रवांडा को 66 रन, 5 विकेट, 6 विकेट, 31 रन और 28 रन से हराया। हालाँकि एक मैच रवांडा ने तंज़ानिया को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर भी किया।

यूगांडा के फ्रैंक एनसुबुगा को सीरीज में 17 विकेट लेने के अलावा 88 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। यूगांडा के साइमन सेसाज़ी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 304 रन बनाये, जिसमें तंज़ानिया के खिलाफ 58 गेंदों में 100 रनों की एक धुआंधार शतकीय पारी भी थी।

गेंदबाजी में यूगांडा के हेनरी सेनयोंडो ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड यूगांडा के कॉस्मॉस कायवुटा (4/5 vs तंज़ानिया) के नाम रहा।

पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड यूगांडा के नाम रहा। उन्होंने रवांडा के खिलाफ 14 दिसंबर को 185/9 का स्कोर बनाया था। पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड रवांडा के नाम रहा। उन्होंने 15 दिसंबर को यूगांडा के खिलाफ सिर्फ 35 रन बनाये।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications