अफ्रीका की टीमों के बीच खेली गई T20I सीरीज, फाइनल रद्द होने के कारण अलग तरीके से हुआ विजेता का फैसला 

Photo - Uganda Cricket Twitter
Photo - Uganda Cricket Twitter

यूगांडा में 18 से 23 अप्रैल के बीच 5 टीमों की 2023 विक्टोरिया सीरीज (2023 Victoria Series) खेली गई, जिसमें मेजबान यूगांडा ने खिताबी जीत हासिल की। 23 अप्रैल को यूगांडा और तंज़ानिया के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और लीग स्टेज में टॉप पर रहने की वजह से यूगांडा ने टूर्नामेंट जीता।

लीग स्टेज में यूगांडा ने 4 मैचों में 3 जीत हासिल की थी और केन्या के खिलाफ उनका मैच रद्द हुआ था। यूगांडा ने रवांडा को 7 विकेट, यूएई को 6 विकेट और तंज़ानिया को 3 रनों से हराया था। तंज़ानिया की टीम अंक तालिका में 4 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने यूएई को 7 विकेट और केन्या को 101 रनों से हराया, लेकिन रवांडा के खिलाफ उन्हें 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

यूएई और रवांडा ने भी 4 मैचों में दो-दो जीत हासिल की थी, लेकिन नेट रन रेट में तंज़ानिया से पीछे रहे। यूएई ने केन्या को 15 रन और रवांडा को 60 रनों से हराया था। रवांडा ने तंज़ानिया के अलावा केन्या को 47 रनों से हराया था। केन्या की टीम 4 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।

रवांडा की हेनरिएट ईशिमवे को 4 मैचों में 71 रन बनाने के अलावा पांच विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। यूएई की कविशा एगोडागे ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाये, वहीं यूगांडा की कोंसी अवेको ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा और कविशा एगोडागे ने तंज़ानिया के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 44 रन बनाये। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड यूगांडा की जैनेट एमबाबाज़ी के नाम रहा, जिन्होंने तंज़ानिया के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा एक पारी में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड केन्या की फ्लाविया ओढियाम्बो ने तंज़ानिया के खिलाफ बनाया।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment