क्रिकेट तब काफी दिलचस्प बन जाता है जब उसकी कुछ अनोखी बातें लोगों के सामने आती हैं और उनको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनपर आसानी से कोई भी यकीन नहीं कर पाता और कुछ बातों पर जल्द ही यकीन आ जाता है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला घटा था पाकिस्तान के एक घरेलू क्रिकेट क्लब के मैच के दौरान जहां एक महिला गेंदबाज़ ने पाकिस्तानी राष्ट्रिय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमर अकमल को बोल्ड आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया था। वीडियो के अनुसार, क्रिकेट ग्राउंड के चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल चल रहा था साथ ही पूरा मैदान दर्शकों की आवाज़ से भी गूंज रहा था। उस दौरान एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज़ को गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रही थी। स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे पाकिस्तानी राष्ट्रिय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमर अकमल। उस महिला गेंदबाज़ ने जैसे ही गेंद उमर अकमल के सामने डाली तो वह उस ऑफ़ स्टंप से बाहर जाती गेंद को फ्लिक करने के चक्कर में अपने स्टंप में ही मार बैठे और अपना विकेट गंवा दिया। उसके बाद गेंदबाजी करने वाली टीम पूरी ख़ुशी से झूम उठी और मैदान के चारों ओर दर्शकों की गूँज भी और तेज़ हो गई। आइये अब नज़र डालते हैं इस मजेदार वीडियो पर: