यूं तो फ़िल्हाल पूरे क्रिकेट जगत में हर किसी की ज़ुबान पर आईपीएल का ही नाम है चाहे वो क्रिकेटर हो या कोई क्रिकेट प्रेमी। हर किसी के दिमाग में आईपीएल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। खास कर हर ओर से विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की ही तारीफ़ें सुनने को मिल रही हैं और क्यों ना हों, इस सीज़न में जो इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। लगता है कि आईपीएल की तर्ज़ पर पाकिस्तान में इस साल पहली बार हुए पीएसएल की यादें अभी तक उनके खिलाड़ियों के दिमाग से नहीं उतरी हैं, और उन्हीं यादों मे खोये हुए एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जब हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को बधाई दी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कर दिया कि सभी दंग रह गए। रविवार को हुए आईपीएल-9 के फ़ाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की बैंगलोर पर रोमांचक जीत के बाद चारों तरफ से उन्हें बधाइयाँ पर बधाइयाँ मिल रहीं हैं और सभी अपने अपने अंदाज़ में डेविड वॉर्नर को बधाई दे रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ उमर अक्मल ने ट्वीटर पर वॉर्नर को बधाई देते हुए लिखने के दौरान एक बहुत बड़ी ग़लती कर दी और आईपीएल की जगह पीएसएल शब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसे देख सारी दुनिया इस सोच में पड़ गई है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी भी पीएसएल की ही यादों में खोये हुए हैं। ये है उमर अक्मल की वो ग़लती जो उन्होंने ट्वीट करते वक़्त की थी: हालांकि समर्थकों की प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने इसमें सुधार किया:
(वो बस एक छोटी सी ग़लती थी और तुम अपनी ज़बान को लगाम दो )