पाकिस्तान टीम के मिडल ऑर्डर बैट्समैन उमर अकमल को नेशनल टीम के हेड कोच मिकी आर्थर के ऊपर गलत इल्जाम लगाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके ऊपर तीन मैचों का बैन लगा दिया है।
बैन के अलावा अकमल के ऊपर फाइन भी लगाया गया है, इसके अलावा अगले दो महीनों के लिए उन्हें बोर्ड की तरफ से किसी भी दूसरी लीग में जाकर खेलने के लिए नो ओब्जेक्शन सर्टिफिकेट(NOC) नहीं दिया जाएगा।
अकमल जोकि पहले भी कई बार अनुशासन को तोड़ चुके हैं और उन्होंने मीडिया को बताया था कि मिकी आर्थर ने इस साल अगस्त में इंजामाम उल हक के सामने उनके साथ बदसलूकी की थी। इसके अलावा उन्होंने आर्थर के ऊपर यह आरोप भी लगाया कि कोच की वजह से ही वो लाहौर में नेशनल क्रिकेट अकादमी का इस्तेमाल नहीं कर पाए।
अकमल को इसके बाद उनकी हरकतों के लिए अनुशासत्मक कमेटी के तीन सदस्यों ने उन्हें नोटिस भेजा और बाद में उन्होंने सामने आकर अपने बयान को वापस ले लिया।
पीसीबी चेयरमैन ने कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ते हुए कहा, "अकमल ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के कई क्लोज को तोड़ा है, जिसकी वजह से उनके ऊपर तीन मैचों के लिए सस्पेंड किया जा रहा है( इसमें अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मैच दोनों ही शामिल है, जो भी पहले आए वो उनमें नहीं खेल पाएंगे)।"
अकमल के ऊपर 10,00,000 (1 मिलियन पाकिस्तान रूपय) का फाइन भी लगाया गया है, साथ ही में वो अगले दो महीनों के लिए किसी भी दूसरे देश में जाकर किसी भी लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।Pakistan Cricket Board's statement about Umar Akmal #Cricketpic.twitter.com/oV0k7unxoo
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) September 28, 2017