पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2017-18 की केंद्रीय अनुबंध सूची से उमर अकमल को बाहर कर दिया है। बता दें कि अनुबंध के चार वर्गों में 35 खिलाड़ियों को बांटा गया है। अकमल को हाल ही में फिटनेस संबंधी और अनुशासनात्मक मामलों का दोषी पाया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक एक सप्ताह पहले फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने के कारण उनकी जगह हैरिस सोहैल को शामिल किया गया था। अकमल के प्रदर्शन में अक्टूबर 2016 से ही गिरावट देखने को मिली थी, जब पीसीबी ने उन्हें ग्रेड सी से डी में भेज दिया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को शानदार प्रदर्शन करने का उपहार मिला और वो ग्रेड बी से अब ए में शामिल हो गए हैं। इमाद वसीम और बाबर आज़म को ग्रेड सी से बी में पदोन्नत किया गया है। तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ और राहत अली को भी नुकसान हुआ और वो ग्रेड बी से सी में पहुंचे। पाकिस्तान के ओपनर अहमद शेहजाद को चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ भारत के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका मिला था। उनका भी प्रमोशन हुआ और अब वो डी से सी केटेगरी में शामिल हुए हैं। शहजाद को पहले उमर के साथ डी केटेगरी में भेजा गया था। अकमल के अलावा ज़ुल्फिकुर बाबर और अनवर अली को भी कांट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। शर्जील खान, खालिद लतीफ़, मोहम्मद इरफ़ान इन सभी का पीएसएल भ्रष्टाचार मामले में शामिल होना चल रहा है, जिसकी वजह से किसी को कांट्रेक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली। हालांकि, मोहम्मद नवाज़ को भी दो महीने के लिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुकी द्वारा संपर्क करने की रिपोर्ट शामिल करने में ढिलाई बरती थी। हालांकि, उन्हें केटेगरी डी में रखा गया है। शादाब खान, उस्मान शिनवारी, फहीम अशरफ, इमामुल हक को भी अनुबंध दिए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया, 'कई युवा खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध इस बात को ध्यान में रखकर दिया गया कि उन्हें क्रिकेट के किसी प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करना है। टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है क्योंकि पिछले वर्ष के केंद्रीय अनुबंध सूची से कुछ लोगों के संन्यास लेने के कारण नाम हटाए गए हैं।' आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है कि सभी वर्गों में मासिक वेतन में 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। 2017-18 की पूर्ण कांट्रेक्ट लिस्ट इस प्रकार है : केटेगरी 'ए': अजहर अली, शोएब मलिक, सरफ़राज़ अहमद, यासिर शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आमिर। केटेगरी 'बी': इमाद वसीम, बाबर आज़म, असद शफीक, हसन अली। केटेगरी 'सी': वहाब रियाज़, राहत अली, हैरिस सोहैल, समी असलम, शान मसूद, सोहैल खान, फखर ज़मान, जुनैद खान, अहमद शेहजाद, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान। केटेगरी 'डी': मोहम्मद नवाज़, आसिफ जाकिर, उस्मान सलाहुद्दीन, आमिर यामिन, उस्मान शिनवारी, फहीम अशरफ, रुमान रईस, इमामुल हक, बिलाल आसिफ, मीर हमजा, उमर अमिन, मोहम्मद हसन, मोहम्मद असग़र, मोहम्मद रिजवान।