ICC Champions Trophy: उमर अकमल अनफिट घोषित, पाकिस्तान वापस लौटे

पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधक ने अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी उमर अकमल को इंग्लैंड दौरे से घर वापस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उमर अकमल अपने दो फिटनेस टेस्टों में असफल रहे थे, जिसके बाद अब उनको वापस पाकिस्तान लौटा दिया गया है। आपको बता दें कि 1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसमें आईसीसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व रैंकिंग की सर्वश्रेष्ठ टीमें शामिल हैं। इन टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। 'ए' ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। वहीँ 'बी' ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया था, जिसमें उमर अकमल का नाम भी शामिल था, लेकिन अनफिट होने के कारण वह अब अपने घर वापस लौट चुके हैं। पीसीबी प्रमुख, शहरयार खान ने कहा "इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके दो फिटनेस टेस्ट हुए, जिनमें वह असफल रहे और अपने आपको फिट साबित नहीं कर पाए।" उन्होंने कहा "इसको देखते हुए हमने उमर अकमल को वापस बुला लिया है और उनके विकल्प को ढूँढना प्रारंभ कर दिया है, हम जल्द से जल्द उनके स्थान पर एक खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजना चाहते हैं, जिससे वह वहां की परिस्थितियों में ढल सके।" बताते चलें कि उमर अकमल का चयन केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ही किया गया था, जबकि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा भी किया था, जिसमें उमर अकमल का नाम शामिल नहीं था। हालांकि उमर अकमल ने पाकिस्तान कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस को साबित किया था, लेकिन अब उनको अनफिट घोषित कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक ने कहा "हम अपनी टीम में शानदार खिलाड़ियों का चयन करना चाहते हैं, जो आगामी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।"