पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अजीब बयान देकर सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी आलोचनाओं को फिर आमंत्रण दिया है। उमर से मिस्बाह उल हक के संन्यास के बारे में पूछा गया तो पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जवाब में कहा : 'सबसे पहले तो मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं।' पाकिस्तान के खिलाड़ी आमतौर पर किसी अच्छे मामले पर बात करने की शुरुआत से पहले इस तरह के बयान का इस्तेमाल करते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है। हालांकि, उमर ने समय का ध्यान नहीं देते हुए ऐसा बयान दिया, जिसमें लगा कि मिस्बाह के फैसले से उमर अकमल खुश हैं। इसके बाद ट्विटर पर उमर को यूज़र्स ने आड़े हाथों लेते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया। बहरहाल, उमर अकमल ने पूरे इंटरव्यू में मिस्बाह की तारीफ करते हुए उन्हें पाकिस्तान की सेवा करने वाला बेहतर व्यक्ति और महान कप्तान बनाया। मिस्बाह उल हक अपने करियर का आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे। पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर फैंस ने मिस्बाह को पाकिस्तान की तरफ से शानदार करियर की बधाई दी। मगर जब उमर से मीडिया ने पूछा कि मिस्बाह के बारे में क्या विचार हैं तो उन्होंने इन शब्दों से शुरुआत की। यह पहला मौका नहीं है जब उमर अकमल का मजाक ट्विटर पर उड़ा हो। पिछले वर्ष उन्होंने डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल जीतने के बजाय पीएसएल की ट्रॉफी जीतने की बधाई दे दी थी। उमर का विवादों से गहरा नाता रहा है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि पानी पीने से भी उनका वजन बढ़ जाता है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली से अपनी तुलना की थी। तब उमर ने कहा था, 'कोहली और उनके बीच तुलना सही नहीं है क्योंकि दोनों अलग-अलग क्रमों पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं। जब लोग कोहली से मेरी तुलना करते है तो वो सही नहीं है। डेब्यू के बाद से वो तीसरे क्रम पर जबकि मैं छठें क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं।' देखिए मिस्बाह के बारे में उमर अकमल द्वारा कही बात का वीडियो : Lol Umar akmal on #Misbah Retirement Aaahhhh Subse pehle tu main Allah ka shukar ada karta hon pic.twitter.com/A4FLhSsuh6 — Imran Siddique (@SportsJournoo) April 6, 2017 ट्विटर पर इस तरह बनाया गया उमर अकमल का मजाक : Umar Akmal never fails to grab the spotlight! https://t.co/887ZF8WhyX — Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) April 6, 2017 Reporter "What are your thoughts on Misbah announcing his retirement?" Umar Akmal "First of all I thank the Almighty for this"#Cricket — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) April 6, 2017 Lol Umar akmal on #Misbah Retirement Aaahhhh Subse pehle tu main Allah ka shukar ada karta hon pic.twitter.com/A4FLhSsuh6 — Imran Siddique (@SportsJournoo) April 6, 2017 Sorry but we have no updates on Umar Akmal fitness so far, Inn sha Allah soon we will give u good news.?. — Umar akmal Fans Club (@fansakmal96) April 6, 2017