पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल का विवादित बयानों से गहरा नाता रहा है और इस कारण अधिकांश उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मुकाबले में मैच विजयी पारी खेलने के बाद एक बार फिर विवादित बयान दिया। अकमल ने अपने और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच तुलना के सवाल का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती क्योंकि वो छठें क्रम पर बल्लेबाजी करने आते हैं जबकि कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। अकमल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'जैम लोग मेरी तुलना कोहली से करते हैं तो सारी बातें नंबर पर निर्भर करती हैं। डेब्यू के बाद से ही कोहली बल्लेबाजी करने के लिए तीसरे क्रम पर उतरते हैं जबकि मैंने छठें क्रम पर ज्यादा बल्लेबाजी की है। एक बार मुझे तीसरे क्रम और उन्हें छठें क्रम पर खेलने दीजिए, फिर मेरी तुलना उनसे कीजिएगा। मैंने कभी अपने नंबर पर चिल्लापुकार नहीं की। मैंने अपनी टीम के लिए सबकुछ किया।' उन्होंने आगे कहा, 'जितनी भी क्रिकेट मैंने खेली है वो टीम के लिए खेली है, जिसके लिए नंबर बाद में आते हैं। मगर जब लोग कोहली से मेरी तुलना करते हैं तो मैं एक बात पर सबका ध्यान खींचना चाहूंगा कि मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करता हूं।' यह बयान ट्विटर पर लोगों को उकसाने के लिए काफी था और इसके बाद भारतीय कप्तान की क्षमता की इज्जत नहीं करने को लेकर उमर अकमल का जमकर मखौल उड़ाया गया। उमर अकमल का यह बयान विश्व भर के क्रिकेट फैंस स्वीकार नहीं कर सके और उनका व्यंग्य समझा जा सकता है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो जूनियर अकमल ने 116 वन-डे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में दो शतकों की मदद से 3044 रन बनाए जबकि कोहली ने 179 मैचों में 27 शतक ठोंके हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उमर अकमल ने 82 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1690 रन बनाए है जबकि कोहली ने 48 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 16 अर्धशतकों की मदद से 1709 रन बनाए हैं। उमर अकमल अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी समय चिंतित दिखे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने वर्ल्ड टी20 के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से मुलाक़ात की थी और टीम प्रबंधन के बारे में शिकायत की। उन्होंने साथ ही कहा कि वह ऊपर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। अकमल का यह कदम तत्कालीन कोच वकार यूनिस को रास नहीं आया और उन्होंने उमर अकमल को पाकिस्तान टीम से बाहर करने तक की बात कही।