पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल को टीम में शामिल किया है। गुल ने आख़िरी बार अप्रैल 2015 में बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे की हरी जर्सी में नज़र आए थे, जिसमें पाकिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
उमर गुल की इस वापसी के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान को बाहर बैठने की क़ीमत चुकानी पड़ी है। दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ की वापसी की वजह उनके अनुभव और इरफ़ान के ख़राब फ़ॉर्म को माना जा सकता है।
32 वर्षीय उमर गुल ने पाकिस्तान के लिए 126 वनडे मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 173 विकेट हासिल हुई है। गुल की ख़ासियत उनकी आउटस्विंग के साथ साथ पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग और बेहतरीन यॉर्कर्स है।
पाकिस्तान को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 वनडे खेलना है, लेकिन उससे पहले आयरलैंड के ख़िलाफ़ दो मैचों की वनडे की सीरीज़ भी होनी है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पीछे चल रही इस टीम से सीमित ओवर में उम्मीद रहेगी, जिसकी कप्तानी अज़हर अली के कंधों पर है।
ICC की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान फ़िलहाल 9वें स्थान पर है, और इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में ऊपर आने के इरादे से पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। पाकिस्तान ने इन दो सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है, जिसमें समी असलम और यासिर शाह को भी मौक़ा दिया गया है।
पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ ने इस टीम से काफ़ी उम्मीद करते हुए कहा कि, "टीम का चयन इंग्लिश कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए किया गया है और साथ ही हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है। टीम में अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है, जिसका फ़ायदा हमें मैदान पर मिलेगा।"
पाकिस्तान की वनडे टीम:
अज़हर अली (कप्तान), शरजील ख़ान, समी असलम, मोहम्मद हफ़ीज़, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफ़राज़ अहमद, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, हसन अली, उमर गुल, इमाद वसीम, यासिर शाह, मोहम्मद नवाज़
Published 09 Aug 2016, 22:55 IST