ECS T10 Sweden के 12वें मैच में Umea (UME) का सामना Stockholm (STO) के खिलाफ Norsborg Cricket Ground, Stockholm में होगा।
ECS T10 Sweden में Stockholm ने चार मैचों में एक जीत हासिल की और तीन हार का सामना किया, वहीं Umea की टीम ने अपने पहले दो मैच लगातार गँवाए।
ECS T10 Sweden के ग्रुप ए में Botkyrka, Pakistanska Forening, Forenom Royals, Stockholm CC और Umea की टीमें हैं, वहीं ग्रुप बी में Alby Zalmi CC, Nacka CC, Marsta CC, Huddinge और Djurgardens IF की टीमें मौजूद हैं।
ECS T10 Sweden (UME vs STO) के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Umea
माजिद मुस्तफा, अरसलान बाजवा, प्रदीप सिंह, अब्दुल्लाह अबरार, महमूद अहमद, सुखबीर सिंह, आमिर हुसैनी, सैयद जुनैद, हनी हसन, प्रदीप मिश्रा, आबिद सईद
Stockholm
ज्योतिमोई सैकिया, चेन्ना नली, विनोद चालिन्द्र, अंकित तिवारी, अर्चन वैद्य, राजेश लाल रविन्द्रन, कुणाल पांचाल, मनोज तोमर, श्रीधर पोकाला, हरलगन संधू, दीपजगन सिंह
मैच डिटेल
मैच - Umea vs Stockholm, मैच 12
तारीख - 21 जुलाई 2021, 6.30 PM
स्थान - Norsborg Cricket Ground, Stockholm
पिच रिपोर्ट
Norsborg Cricket Ground में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 100 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। 100 से कम का स्कोर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए आसान साबित हो सकता है।
ECS T10 Sweden Dream11 Fantasy Suggestions (UME vs STO)
Fantasy Suggestion#1: माजिद मुस्तफा, चेन्ना नली, अब्दुल्लाह अबरार, विनोद चालिन्द्र, अंकित तिवारी, आमिर हुसैनी, सैयद जुनैद, हनी हसन, मनोज तोमर, श्रीधर पोकाला, दीपजगन सिंह
कप्तान: दीपजगन सिंह, उप-कप्तान: मनोज तोमर
Fantasy Suggestion#2: माजिद मुस्तफा, ज्योतिमोई सैकिया, अब्दुल्लाह अबरार, विनोद चालिन्द्र, अर्चन वैद्य, आमिर हुसैनी, हनी हसन, मनोज तोमर, श्रीधर पोकाला, हरलगन संधू, दीपजगन सिंह
कप्तान: श्रीधर पोकाला, उप-कप्तान: हनी हसन
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें