उमेश यादव ने T20 फॉर्मेट में लगाया विकटों का दोहरा शतक, खास उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने

उमेश यादव विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए (PIC: BCCI)
उमेश यादव विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए (PIC: BCCI)

IPL 2024 का 24वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात की टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने पावरप्ले के अंदर ही विपक्षी टीम के दोनों ओपनर्स को पवेलियन लौटा दिया। राजस्थान रॉयल्स की पारी का पहला विकेट उमेश यादव (Umesh Yadav) ने लिया और यशस्वी जायसवाल को चलता किया। जायसवाल को आउट करते ही उमेश ने T20 फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बने।

भारत की तरफ से अब तक कई गेंदबाजों ने 200 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं लेकिन तेज गेंदबाजों में सिर्फ पांच ही यह कारनामा कर पाए हैं। उमेश यादव ने अपने T20 करियर के 192वें मैच में 200 विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (291), जसप्रीत बुमराह (265), जयदेव उनादकट (222) और हर्षल पटेल (215) ही वो तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने T20 क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

उमेश यादव ने 2009 में अपना T20 डेब्यू किया था और शुरुआत में अपनी गति के साथ स्विंग कराने की क्षमता के खातिर काफी चर्चा बटोरी थी। हालाँकि, लाइन और लेंथ की समस्या के कारण वह हमेशा निरंतर अच्छा कर पाने में नाकामयाब रहे। उमेश ने सबसे छोटे फॉर्मेट में दो बार पारी में पांच विकेट और चार बार पारी में चार विकेट भी लिए हैं। हालाँकि, यह गेंदबाज भारत के लिए सिर्फ 9 T20I ही खेल पाया, जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं।

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 भारतीय

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बतौर भारतीय युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। चहल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर, घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए अब तक 344 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं, इसके बाद पीयूष चावला और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। इन दोनों के नाम क्रमशः 304 और 302 विकेट हैं।

Quick Links