3 भारतीय गेंदबाज जिनके नाम Champions Trophy के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का है शर्मनाक रिकॉर्ड

उमेश यादव और आर अश्विन (Photo Credit_Getty)
उमेश यादव और आर अश्विन (Photo Credit_Getty)

Most Runs Conceded by Indian Bowlers : वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर से रोमांच लेकर आ रही है। साल 2017 के बाद इस मेगा टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस इवेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जिसके लिए टीम इंडिया भी अपने स्क्वाड के साथ तैयार खड़ी है।

Ad

भारतीय टीम को इस चैंपियंस ट्रॉफी का हॉट फेवरेट माना जा रहा है। जहां रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम से काफी उम्मीदें हैं। भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया को इस मेगा इवेंट में कई यादगार सफलताएं मिली हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जिसे कोई याद नहीं करना चाहेगा। इनमें से ही आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारतीय टीम के वो 3 गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच में अपने स्पेल में खर्च किए हैं सबसे ज्यादा रन।

3.आर अश्विन- 70 रन बनाम पाकिस्तान (2017)

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अश्विन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में काफी बढ़िया गेंदबाजी की है। अश्विन आखिरी बार 2017 में टीम के साथ थे। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अश्विन के नाम 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। उन्होंने द ओवल में खेले गए इस मैच में 10 ओवर में 70 रन खर्च कर दिए थे।

2.हरभजन सिंह- 71 रन बनाम पाकिस्तान (2009)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी काफी अच्छी रही है। लेकिन साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सेंचुरियन में खेले गए मैच में 10 ओवर में 71 रन खर्च कर 1 विकेट झटका था। भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये दूसरा सबसे महंगा गेंदबाजी स्पेल है।

1.उमेश यादव- 75 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013)

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव इस वक्त फिर से टीम में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। उमेश यादव ने साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन इस इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमकर धुलाई हुई। जहां कार्डिफ में खेले गए मैच में उन्होंने अपने 10 ओवर में 75 रन दे डाले थे। हालांकि 2 विकेट जरूर झटके। ये भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे महंगा स्पेल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications