IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स में हुई उमेश यादव की वापसी, चोट के कारण बाहर थे

Rahul

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ने की खबर दी है। उमेश यादव ने फोटो के साथ लिखा कि ”केकेआर के साथ पहला अभ्यास सत्र शानदार रहा वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हूँ” उमेश ने यह पोस्ट जिम में अभ्यास करते समय की थी। आपको बता दें कि घरेलू टेस्ट सीजन में लगातार क्रिकेट खेलते हुए उमेश यादव चोटिल हो गये थे। जिसके कारण वह आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाए लेकिन अब उनकी वापसी से कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। उमेश ने काफी लम्बे चले घरेलू सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश ने 4 टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए थे और अब कोलकाता नाइटराइडर्स के वह अहम गेंदबाज के रूप में नजर आयेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के फैन्स के लिए यह एक बेहद अच्छी खबर है, क्योंकि कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला लचर गेंदबाजी के कारण मुंबई इंडियंस से गवां दिया था। फ़िलहाल कोलकाता की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स और अंकित राजपूत ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा सम्भाला हुआ है, जो उनके लिए सही तालमेल नहीं बन पा रहा है लेकिन उमेश की वापसी और अनुभव से टीम को मजबूती मिलेगी।

उमेश की वापसी से केकेआर की टीम भी काफी उत्सहित है। केकेआर टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए उमेश यादव को वापसी करने के लिए प्रशंसा की और अपने फैन्स को इस खबर से साझा किया। उमेश यादव इस सत्र में अपना और टीम का पहला घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलने को तैयार है जो कि पंजाब के खिलाफ 13 अप्रैल को खेला जायेगा।