दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया गया है। उमेश यादव को 43 महीने के बाद भारत की टी20 टीम में जगह मिली है। उन्हें मोहम्मद शमी के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया है और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मोहाली में पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है और उमेश यादव चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। इससे यही प्रतीत होता है कि वो मंगलवार को होने वाले पहले मैच में हिस्सा ले सकते हैं। अगर उमेश यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो फिर सफेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 43 महीने बाद ये उनका पहला मुकाबला होगा। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 2019 में विशाखापट्टनम में खेला था। वहीं विशाखापट्टनम में ही उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार वनडे मैच खेला था।
आईपीएल में उमेश यादव ने किया था जबरदस्त प्रदर्शन
आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उमेश यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। उमेश यादव ने कोलकाता के लिए सिर्फ 12 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। इसी वजह से उनकी काफी चर्चा होने लगी थी। अब एक बार फिर उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला टी20 मुकाबला 20 सितम्बर को खेलेगी। इसके बाद अगला मैच 23 सितम्बर को नागपुर में खेला जाना है। तीसरा और अंतिम मैच 25 सितम्बर को हैदराबाद में होगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम का भारत दौरा समाप्त हो जाएगा। उमेश यादव अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं तो फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनका चांस बन सकता है।