’शमी की बॉलिंग स्पीड के लिए सबसे जरूरी मटन,’ हर दिन 1 किलो मटन खाता है भारतीय गेंदबाज; साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की तस्वीरें (photo credit: instagram/mdshami.11)

Umesh Yadav Reveals Mohammed Shami Diet Secret: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में मोहम्मद शमी ने दोबारा फील्ड पर वापसी करते हुए प्रेक्टिस शुरू कर दी हैं। उसी बीच वह मीडिया से भी रूबरू हुए, जिसके बाद उनसे जुड़ी कई खबरे लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। उसी कड़ी में उनके खास दोस्त और टीम इंडिया के साथी गेंदबाज रहे उमेश यादव ने शमी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। उमेश ने बताया कि शमी के लिए गेंदबाजी से पहले किस हद तक मटन खाना जरूरी होता था।

Ad

उमेश यादव ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के रफ्तार के सौदागर एक समय कहे जाने वाले उमेश यादव ने एक यूट्यूब चैनल पर अपने दोस्त मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी बाकी कुछ भी सह सकते हैं लेकिन बिना मटन खाये हुए एक दिन से ज्यादा नहीं रह सकते हैं। यादव ने यह भी बताया कि कम से कम एक दिन अगर उन्हें मटन नहीं मिला तो दूसरे दिन शमी बेचैन होने लगते हैं। उनको एक दिन में लगभग एक किलो मटन जरूर चाहिए होता है। इतना ही नहीं अगर उन्हे मटन नहीं मिलता तो शमी की गेंदबाजी की रफ्तार पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

शमी- उमेश की जोड़ी ने 2015 विश्व कप में मचाया था गदर

अब अगर मोहम्मद शमी और उमेश यादव की दोस्ती की बात करें तो 2015 विश्व कप में टीम इंडिया के इन दो धाकड़ गेंदबाजों ने उस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा दिये थे। इस जोड़ी ने अपनी गेंदबाजी के साथ- साथ अपनी रफ्तार के लिए भी दुनियाभर में नाम कमाया। क्रिकेट के मैदान पर शुरू हुई इन दोनों की दोस्ती बाहर भी कायम है। फिलहाल उमेश यादव टीम इंडिया से बाहर हैं, वहीं मोहम्मद शमी इंजरी के बाद दोबारा वापसी करने की कवायद में जुटे हैं।

Ad

शमी ने शुरू की कड़ी प्रैक्टिस

मोहम्मद शमी 19 नवंबर 2023 को खेले गए विश्व कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे नहीं हैं। उनके पैर में चोट लगी थी जिसकी उन्होंने विदेश जाकर सर्जरी भी करवाई। अब वह दोबारा गेंदबाजी शुरू कर चुके हैं और हर दिन सोशल मीडिया पर उनके प्रैक्टिस के वीडियो भी सामने आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि शमी श्रीलंका दौरे के बाद होने वाली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में दोबारा वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications