भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जानी वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत इस महीने 9 फरवरी से होगी। इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान टीम नागपुर पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस टेस्ट के शुरू होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चर्चा में आ गए हैं। पिछले कुछ समय से दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपनी शानदार फॉर्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वजह से गिल के चाहने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है।
हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए गिल ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उनके इस शतक को स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों ने एन्जॉय किया। अहमदाबाद में एक युवा लड़की एक पोस्टर लेकर गिल को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची थी जिस पर लिखा था कि, टिंडर शुभमन से मैच करवा दो।
इस मैच के बाद से यह लड़की अपने पोस्टर को लेकर वायरल हो रही है। नागपुर में भी कई जगह इस लड़की के पोस्टर लगे हैं जिन्हें उमेश यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उमेश ने गिल को मेंशन करते हुए लिखा,
पूरा नागपुर बोल रहा है। शुभमन गिल अब तो देख ले।
विराट कोहली ने शुभमन गिल को बताया भविष्य का स्टार
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध गिल ने तीसरे टी20 में 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाये जो कि अब टी20 में भारत की ओर से किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (122*) के नाम दर्ज था। गिल की बेहतरीन पारी के बाद विराट ने भी सोशल मीडिया के जरिये उनकी तारीफ की थी। उन्होंने गिल के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने भविष्य का सितारा बताया।