भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैदान पर नेट प्रैक्टिस करने के साथ-साथ जिम सेशन में भी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ 'गब्बर' यानि शिखर धवन जिम में पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो के साथ उमेश यादव ने कैप्शन में लिखा है कि चुंकि छुट्टी के दिन जिम में पसीना बहाने के लिए होते हैं , सिर्फ और सिर्फ शिखर धवन के साथ। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को 72 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक प्रकार का जिम अभ्यास करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही उमेश यादव के इस एक्सरसाइज को पूरा करने पर शिखर धवन उन्हें शाबाशी देते हैं।1 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक चलने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रंखला में भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए जीत के इरादे से उतरेगी।