भारतीय टीम (India Cricket Team) के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) सीजन के निर्णायक तीन मैचों के लिए एसेक्स (Essex) से करार किया है। उमेश यादव स्क्वाड में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) की जगह लेंगे। वहीं साइमन हार्मर (Simon Harmer) दूसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में जुड़ेंगे।
इंग्लिश सीजन के आखिरी महीने में प्रवेश करते समय एसेक्स की टीम डिवीजन 1 में दूसरे स्थान पर थी। वो गत चैंपियन सरे से 17 अंक पीछे है। एसेक्स का अगला मुकाबला 4 सितंबर से मिडिलसेक्स से होगा। इसके बाद वह अपने सीजन का अंत हैंपशायर व नॉर्थेम्प्टनशायर के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी।
उमेश यादव ने पिछले साल मिडिलसेक्स के लिए खेला था और तीन चैंपियनशिप मैच खेले थे। उन्होंने 4 विकेट लिए थे। फिर रॉयल लंदन कप में ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ मैच के दौरान यादव को चोट लग गई थी, जिसके कारण उनका कार्यकाल जल्दी समाप्त हो गया था।
उमेश यादव ने एसेक्स प्रेस रिलीज में कहा, 'मैं एसेक्स से जुड़कर खुश हूं और उम्मीद है कि इस साल टीम की सफलता में कुछ मूल्यवान योगदान दे पाऊंगा। मैंने पिछले साल इंग्लैंड में मिडिलसेक्स के साथ खेलने का आनंद उठाया। अब यहां लौटकर खुद को इन परिस्थितियों में परखने का शानदार मौका है।'
उमेश यादव ने 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुल 288 इंटरनेशनल विकेट लिए। उमेश यादव ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने मैच में 131 रन देकर दो विकेट लिए थे। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
एसेक्स के हेड कोच एंथनी मैक्ग्रा ने कहा, 'उमेश का जुड़ना हमारे लिए शानदार है। हम सभी जानते हैं कि सीजन के अहम समय में वो हमारे आक्रमण को कितना मजबूत करेंगे। वो काफी अनुभवी हैं और खेल के शीर्ष स्तर पर एक दशक से ज्यादा समय से विकेट लेते आएं हैं। अब वो हमें अपना योगदान देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि उनके अनुभव का फायदा युवाओं को भी मिल सके।'