तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है और इसी वजह से वो टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। उमेश यादव के मुताबिक वो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी मजबूत कर सकें।
उमेश यादव उन शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं जिन्होंने भारत की कई जीत में अहम भूमिका निभाई है। विदर्भ के तेज गेंदबाज ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह घरेलू धरती पर 100 विकेट लेने वाले कुछ भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं। इसके अलावा उमेश यादव ने अपने करियर में कई वनडे मुकाबले भी खेले लेकिन पिछले कुछ सालों से वो वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। अब वो वनडे में भी वापसी करना चाहते हैं।
मुझे वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की उम्मीद है - उमेश यादव
उमेश यादव की कोशिश है कि इस बार वो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाएं और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा "ये चीज मेरे दिमाग में चल रही है। वर्ल्ड कप चार सालों में एक बार आता है और मुझे लगता है कि ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मैं आईपीएल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा। उम्मीद करता हूं कि मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हो सकता हूं क्योंकि ये फिर चार सालों के बाद ही आएगा। उम्मीद है कि मुझे आईपीएल में मौका मिलेगा और अगले चार साल इंतजार करने की बजाय इस बार ही मुझे भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल जाएगी।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि कई प्लेयर्स की इंजरी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।