क्रिकेट के मैदान पर हमेशा अजीबोगरीब किस्से देखने को मिल जाते है। कभी ख़िलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आते हैं, तो कभी हँसी मजाक के मिजाज में भी सभी ख़िलाड़ी एक दूसरे को मैदान पर चुनौती देते हैं। खिलाड़ियों के अलावा मैदान पर अंपायर के भी अनेकों अजीबोगरीब किस्से देखे गए हैं। हाल ही में भारत के एक घरेलू टूर्नामेंट में अंपायर ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। इस अंपायर ने एक क्रिकेट मैच के दौरान अपने सभी फैसले डांस करते हुए दिए और इनका यह डांस का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है। सभी क्रिकेट दर्शकों ने इस वीडियो का बहुत लुत्फ़ उठाया, जिसमें भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी शामिल रहे। जडेजा ने यह वीडियो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, "अंपायर का उच्च वर्ग, अपने आपको हँसने से रोक नहीं पाया।" दरअसल इस वीडियो में अंपायर बॉलीवुड के गानों पर ठुमके लगाता हुआ नजर आरहा हैं। अंपायर के डांस में डॉन फिल्म का मशहूर गाना ‘अरे दीवानों' से लेकर राउडी राठौर का 'चीन ताता' गाना शामिल रहा और मैदान में बैठे सभी दर्शकों और खिलाड़ियों का अंपायर ने अपने अलग ही अंदाज़ में मनोरंजन किया।
सोशल मीडिया पर आने के बाद इस वीडियो को लगातार लाइक किया जा रहा है और फेसबुक से लेकर इन्स्टाग्राम तक हर कोई इस वीडियो का लुत्फ़ उठा रहा है। खेल जगत में इस तरह के अजीबोगरीब किस्से देखने को मिल जाते हैं लेकिन क्रिकेट में अंपायर द्वारा मैदान पर डांस करना भी अपने आप में शानदार रहा, जिसे पूरा सोशल मीडिया पसंद कर रहा है।