बीमार होकर अंपायर रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान बाहर

एक रणजी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डिहाइड्रेशन के चलते मैच से बाहर हो गए। यह मैच मैसूर में उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच चल रहा है। सैम नोजासकी बाहर होने वाले अंपायर का नाम है, जो अपने साथी वीरेंद्र शर्मा के साथ मैदान पर थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी इसके बाद उन्हें मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने चेक-अप करने के बाद उन्हें डिहाइड्रेशन बताया। मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मुक़ाबला रविवार से शुरू हुआ था जिसके पहले दिन सैम नोजासकी ने अंपायरिंग की थी तब उनको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी, लेकिन दूसरे दिन के खेल से पहले ही सुबह उन्हें उल्टी और दस्त होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीच में एक बार खबरें आई थी कि अंपायर नोजासकी वापस मैदान पर आएंगे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करवाना उचित समझा। इसके बाद यह भी साफ हो गया कि नोजासकी मैच के बचे हुए दिनों में भी अंपायरिंग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। सूत्रों के अनुसार नोजासकी को पूरी जांच के लिए मैसूर से बैंगलोर ले जाया जा सकता है। अंपायर नोजासकी के बाहर होने के बाद उनकी जगह एक दूसरे स्थानीय अंपायर को लगाया गया है जो सिर्फ लेग अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि मुख्य अंपायर के रूप में हर ओवर में वीरेंद्र शर्मा ही अंपायरिंग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच चल रहे रणजी मुक़ाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार इस मैच में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं। आपको बता दें कि दांए हाथ का यह भारतीय गेंदबाज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के कोलकाता टेस्ट मैच के बाद चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए थे।