वीडियो: हार्दिक पांड्या के तेज शॉट से अम्पायर बाल-बाल बचे

श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 622 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारियां खेली, वहीँ रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और ऋद्धिमान साहा ने अर्धशतकीय पारियां खेली। पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए।

सीरीज के और खुद के करियर के पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पांड्या ने रंगना हेराथ की एक गेंद पर इतना जोरदार शॉट खेला कि मैदानी अम्पायर रॉड टकर के पास से गेंद गुजरी। उन्होंने तेजी से खुद को बचा लिया। गेंद कुछ इंच के फासले से गुजरते हुए निकल गई। इसके बाद अम्पायर ने पांड्या को इशारा किया कि गेंद तेज थी और वे इस तरह बचने में कामयाब हो गए।

पांड्या का तेज शॉट इस वीडियो में देखें