क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा गलत व्यवहार काफी बार देखा जा चुका है। जहां कभी-कभी खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ जाते हैं तथा लड़ाई करने तक उतर आते हैं। वहीँ कभी कभी कुछ खिलाड़ी अम्पायर से भी उलझ जाते हैं। जो क्रिकेट नियमों के अनुसार काफी शर्मनाक माना जाता है।
लेकिन अब इस सबसे पार पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नियम लागू करने वाली संस्था मैरीलीबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने हाल ही में एक कड़ा कदम उठाया है, जिसमें अम्पायरों को अधिकार दिया जाएगा कि वे क्रिकेट मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने वाले किसी भी खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेज सकते हैं तथा विपक्षी टीम के खाते में 5 रन पेनाल्टी के रूप में जोड़ दिए जाएंगे।
इसके अलावा विकेट-कीपरों के बचाव को देखते हुए एक नियम और लागू किया जाएगा। जहां स्टंप्स की गिल्लियों को स्टंप्स से ही बांध दिया जाएगा। जिससे स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद गिल्लियां ज्यादा ऊँची न उछल सकें। ये नियम 1 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे।
याद हो कि 2012 में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाऊचर अपनी आँख में गिल्ली लगने के बाद चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा बोल दिया था।
एमसीसी ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान दुर्व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों को अम्पायर द्वारा मैदान से बाहर भेज दिया जाएगा तथा विपक्षी टीम के खाते में 5 रन पेनाल्टी के रूप में भी जोड़ दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि इस दौरान अगर उस टीम के कप्तान ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाने से रोका तो अम्पायर विपक्षी टीम को विजयी घोषित कर सकते हैं। इसके अलावा यदि दोनों कप्तान इसका पालन करने से इनकार करते हैं तो मैच में संशोधन किया जा सकता है।
बता दें कि एमसीसी ने इससे पहले क्रिकेट में और भी कई कानून बनाए हैं। जिसमें "हैंडल्ड द बॉल", "ऑबस्ट्रक्टिंग द फील्ड" आदि जैसे सख्त नियम शामिल हैं।
Published 12 Apr 2017, 15:01 IST