मुझे मेरे चयन की खबर रणजी मैच में अंपायर के द्वारा पता चली : सिद्धार्थ कौल

Rahul

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। भारतीय चयन समिति ने नए चेहरे के रूप में पंजाब टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और मुंबई के श्रेयस अय्यर का चयन किया है। हालांकि हाल ही में अय्यर ने भारत के लिए टी20 मैचों में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया लेकिन सिद्धार्थ कौल के लिए यह पहला मौका रहा, जब उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया। सिद्धार्थ को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2017 में भी लगातार अच्छे प्रदर्शन करने का इनाम मिला। भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे मेरे चयन का पता रणजी मैच के दौरान लगा। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए इंटरव्यू में सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम में चयन होने को लेकर बताया कि मैं पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में सेना के खिलाफ मैच खेल रहा था। मैच के रेफरी को इन्टरनेट से इस खबर का पता चला और मैच के एक अंपायर ने मुझे इस खबर के बारे में बताया और कहा कि तुम्हारा भारतीय टीम में चयन हो गया है। जब मैंने यह खबर सुनी तो मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी मिली। भारत के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर का एक सपना होता है और मैं अपने देश के लिए खेलने को बहुत बेताब हूँ। इस खबर को सुनने के बाद मेरे घर वाले भी बहुत खुश हैं। सिद्धार्थ कौल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 मैच खेलते हुए 175 विकेट हासिल किये हैं और लिस्ट-ए करियर में 52 मैचों में उन्होंने 22.20 के औसत से 98 विकेट झटके हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट में कौल ने 57 मैचों में 6.84 इकॉनमी रेट से 69 विकेट अपने नाम किये हैं। 29 वर्षीय सिद्धार्थ कौल ने साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत के लिए अंडर-19 विश्वकप भी जीता है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 3 एकदिवसीय मैचों में सिद्धार्थ कौल भारतीय टीम के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी।