युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक को इंटरनेशनल मैचों में खेलने का मौका मिलना चाहिए और उन्हें आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी जबरदस्त पेस की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी। वह आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान मलिक ने गेंद फेंकी। उमरान ने बीते सीजन 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किये थे।
यही वजह थी कि उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक बार फिर उन्हें इंडियन टीम में जगह दी गई। वहीं पहले टी20 के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया।
उमरान मलिक के टैलेंट को देखते हुए उन्हें मिले प्लेइंग इलेवन में मौका - दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर के मुताबिक उमरान मलिक के टैलेंट को देखते हुए उन्हें जल्द ही खेलने का मौका मिलना चाहिए। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
उम्मीद करता हूं कि उमरान मलिक को मौका मिले क्योंकि वो काफी बेहतरीन टैलेंट हैं। उन्होंने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वो प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं। इस फॉर्मेट में वो बेस्ट गेंदबाज दिखते हैं। उम्मीद करता हूं कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वो युवा प्लेयर हैं और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। जो प्लेयर फॉर्म में हो उसे मौका जरूर मिलना चाहिए। वो सफलता के भूखे हैं।
आपको बता दें कि उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और दिलीप वेंगसरकर का ये बयान उससे पहले आया।