युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर उनके पिता अब्दुल रशीद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये अच्छा ही हुआ कि उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया। उनके मुताबिक जब उनका चयन होना होगा तो वो हो जाएगा।
उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड दौरे के पहले एकदिवसीय मैच में अपना पहला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। इस मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उमरान मलिक की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उमरान ने इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 16वें ओवर में डेवोन कॉनवे को चलता किया और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।
उमरान मलिक अभी सीखने की प्रक्रिया में हैं - अब्दुल रशीद
वहीं इस मैच के बाद उनके पिता का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उनके पिता ने कहा,
लोग कह रहे थे कि उमरान का सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा। हमें लगता है कि ये अच्छा ही हुआ कि उसका सेलेक्शन नहीं हुआ। चीजें तब होंगी जब उन्हें होना होगा। आपको हर एक चीज के पीछे जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। उमरान अभी सीख रहे हैं और अनुभवी प्लेयर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं। वो उनसे काफी कुछ सीख हासिल करेंगे। बड़े खिलाड़ी जो पहले से ही वहां पर मौजूद हैं वो काफी अच्छा कर रहे हैं।
उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो अपनी तेज रफ्तार गेंदों के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में अपनी पेस बॉलिंग से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ था। सबका मानना था कि उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब जाकर उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है।