आईपीएल 2022 (IPL) में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उमरान मलिक (Umran Malik) ने सबको काफी प्रभावित किया है। उनको लेकर लगातार पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी उनको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।
उमरान मलिक ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने काफी प्रभावित किया है। यही वजह है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2022 के लिए भी रिटेन कर लिया। उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इनमें से उनका एक ओवर मेडन भी रहा। यही वजह रही कि पंजाब किंग्स की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई और सिर्फ 151 रन ही बना सकी।
उमरान मलिक को जल्द मिले ब्लू जर्सी - हरभजन सिंह
पंजाब की पारी के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने उमरान मलिक को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिलना चाहिए।
हरभजन सिंह ने कहा "ब्लू जर्सी उमरान मलिक के पास नहीं है और जितना जल्द हो सके उन्हें ये मिलना चाहिए। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट होने के लिए वो सबसे ज्यादा हकदार हैं। वो वहां पर आपके मैच विनर हो सकते हैं।"
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने भी उमरान मलिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौका देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उमरान मलिक को इंडियन टीम की तरफ से भी खेलने का मौका मिलना चाहिए।