भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हुए हैं। आकाश चोपड़ा ने ये बयान उमरान मलिक के हालिया परफॉर्मेंस के बाद दिया है।
दरअसल उमरान मलिक का परफॉर्मेंस इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में काफी ज्यादा रन दे दिए थे। उमरान मलिक ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 56 रन खर्च किये। वह अपनी गति का खास इस्तेमाल नहीं कर पाए। इससे पहले के मुकाबलों में भी वो अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए थे।
उमरान मलिक को अभी तैयार होने के लिए समय चाहिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक उमरान मलिक अभी पूरी तरह से पके नहीं हैं और उनके पास ज्यादा मुकाबले खेलने का अनुभव नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
उमरान मलिक के पास वो चीज है जो किसी और के पास नहीं है, और वो चीज है उनका पेस। आप तेज गति से डालना किसी को नहीं सिखा सकते हैं। आप किसी गेंदबाज को लाइन-लेंथ, यॉर्कर, बाउंस और स्लोअर गेंदों के बारे में बता सकते हैं लेकिन आप उसे ये नहीं बता सकते हैं कि गति के साथ गेंदबाजी कैसे की जाए। आप या तो पेसर बनते हैं या फिर मीडियम पेसर बनते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि उमरान मलिक के पास गति है लेकिन मुझे लगता है कि वो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन्हें अभी और टाइम की जरूरत है। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है और इसी वजह से अभी पूरी तरह से पके नहीं हैं।
आपको बता दें कि उमरान मलिक का परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी शानदार रहा था और इसी वजह से उन्हें इंडियन टीम में शामिल किया गया।