भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उमरान मलिक के मुताबिक उनका पूरा ध्यान सिर्फ अच्छे प्रदर्शन पर है और वो रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उमरान के मुताबिक अगर वो लगातार बेहतर करते जाएंगे तो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
उमरान मलिक अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में अपनी स्पीड से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया था और इसी वजह से उन्हें इंडियन टीम में लाया गया था और यहां पर भी वो वैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में उमरान मलिक ने अपनी तेज गति से दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उमरान ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और अब वो भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।
अगर मैंने लगातार अच्छा किया तो शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा - उमरान मलिक
उमरान की गति को देखकर हर कोई हैरान था और मैच के बाद उनसे शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद को लेकर सवाल पूछा गया। न्यूज 24 से इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक ने कहा,
इस समय मेरा पूरा ध्यान अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं और लकी रहा तो फिर वो रिकॉर्ड भी तोड़ दूंगा। हालांकि मैं इस बारे में सोचता नहीं हूं।
आपको बता दें कि उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने इस चयन को सही भी साबित किया। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए।