Umran Malik set to play Ranji Trophy 2024-25: भारत में इंटरनेशनल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट का रोमांच भी जारी हो चुका है। हाल ही में दलीप ट्रॉफी खेली गई, जिसे इंडिया ए ने अपने नाम किया और अब 11 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के सीजन की शुरुआत होनी है। इसके लिए जम्मू एंड कश्मीर ने स्क्वाड में चुने गए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम भी शामिल है। उमरान पिछले काफी समय से चोट की समस्या से जूझ रहे थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।
उमरान मलिक को जम्मू एंड कश्मीर की टीम में मिली जगह
दाएं हाथ का गेंदबाज पिछले काफी समय से मैदान से दूर था। आईपीएल के हालिया सीजन के बाद उमरान को चोटिल हो गए थे लेकिन फिर उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया था। हालांकि, टूर्नामेंट के कुछ दिनों पहले उमरान को डेंगू हो गया और फिर वह एक भी राउंड नहीं खेल पाए। ऐसे में अब उमरान रणजी ट्रॉफी के माध्यम से वापसी के लिए तैयार हैं और अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश करते नजर आएंगे। उमरान ने पिछले रणजी सीजन में भी हिस्सा लिया था फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना आखिरी मैच इसी टूर्नामेंट के दौरान फरवरी में खेला था। उमरान ने अभी तक फर्स्ट क्लास करियर में 12 मैच खेले हैं और 16 विकेट झटके हैं।
रसिख दार का भी हुआ चयन
जम्मू एंड कश्मीर की कप्तानी पारस डोगरा को सौंपी गई है। वहीं रसिख सलाम को भी मौका मिल है, जो पिछले पांच साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट नहीं खेले हैं। हाल ही में रसिख ने आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। अब्दुल समद भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। इस तरह जम्मू एंड कश्मीर ने एक संतुलित टीम चुनने का प्रयास किया है।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए जम्मू एंड कश्मीर का स्क्वाड
पारस डोगरा (कप्तान) , शुभम खजुरिया (उपकप्तान), अहमद बंदे, अभिनव पुरी, विव्रान्त शर्मा, शुभम पुंडीर, अब्दुल समद, शिवांश शर्मा (विकेटकीपर), साहिल लोत्रा, आबिद मुश्ताक, उमरान मलिक, रोहित शर्मा, युद्धवीर सिंह, आकिब नबी, रसिख सलाम