पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट को लेकर उमरान मलिक (Umran Malik) के नाम का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होते तो हर एक मुकाबले में उमरान मलिक को खिलाते। वसीम अकरम के मुताबिक उमरान को टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने का मौका मिलना चाहिए।
जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और इससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है। इसके लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर के नाम पर चर्चा हो रही थी। हालांकि अब चाहर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।
उमरान मलिक जितना खेलेंगे, उतना बेहतर होंगे - वसीम अकरम
हालांकि वसीम अकरम का मानना है कि उमरान मलिक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा,
उमरान मलिक काफी अच्छी पेस के साथ बॉलिंग करते हैं। भारत ने उनको आयरलैंड के खिलाफ खिलाया था लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थे। टी20 में अक्सर ऐसा होता है लेकिन खिलाड़ियों के साथ आपको बने रहना चाहिए। अगर मैं उनके थिंक टैंक का हिस्सा होता तो फिर उमरान मलिक को हर समय टीम के साथ रखता। जितना ज्यादा वो खेलेंगे उतना ही बेहतर होते जाएंगे। टी20 में अनुभव के काफी मायने होते हैं।
आपको बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और अपनी तेज गति से सभी को हैरान किया था। उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 20 विकेट निकाले थे और आयरलैंड दौरे पर डेब्यू किया था।