Ad
वह 1993 के पांच विजडेन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में से एक थे। विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 34.92 का औसत से रन बनाये जो उनके कई समकालीन कई खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपरों के मौजूदा बैच के मुकाबले कहीं ज्यादा था। उन्होंने 8000+ रन बनाए और कैच/स्टंपिंग 263/14 की थीं।
Edited by Staff Editor