टी20 क्रिकेट की शुरुआत होने से खिलाड़ियों में कम समय में बेहतरीन प्रदर्शन देने की कला का अच्छा विकास हुआ है। साल 2000 में टी20 क्रिकेट की शुरुआत तब हुई जब इंग्लैंड बोर्ड ने इसे पहली बार अपने घरेलू खेल में शामिल करने के लिए आगे बढ़ाया। वहीं पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 खेल की बात करें तो यह साल 2004 में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच खेला गया। जबकि पहला पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीयमैच साल 2005 में खेला गया, जो इस खेल को नई बुलंदियों पर ले गया। इसका रोमांच तब और बढ़ गया जब यह पहली बार साल 2007 में आईसीसी वर्ल्ड कप में खेला गया। पहली बार हुए इस आईसीसी टी20 विश्व कप को महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने जीता। आइए उन खिलाड़ियों पर एक बार नजर डालते हैं जो आज भी टी20 के खेल के धुरंधर माने जाते हैं। #1 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) मैच: 56, रन: 1607, औसत: 33.48, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 117 उम्दा खिलाड़ी जिन्होंने अपने टी20 खेल की शुरुआत साल 2006 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ की और टी20 क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए। गेल अभी तक अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 हजार से भी अधिक रन बनाए हैं। यही नहीं क्रिस गेल के नाम अभी तक सबसे बड़ा स्कोर 175 रन बनाने का कीर्तिमान दर्ज है। यह स्कोर उन्होंने पूने वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 में बनाया। गेल किसी खौफ की तरह हैं, उनके मैदान में रहते विपक्षी टीम की हालत खराब रहती है। आईपीएल में गेल ने साल 2011 और 2012 में 608 और 733 रन के साथ ऑरेन्ज कैप पर भी अपना कब्जा जमाया। #2 ब्रेंडन मैकलम (न्यूज़ीलैंड) मैच: 71, रन: 2140, औसत: 35.67, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 123 न्यूज़ीलैंड का वो बल्लेबाज जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण जाना जाता है। उन्होंने टी20 के खेल में 35.67 के औसत से 2140 रन बनाए। पूर्व कप्तान ने 2005 में अपने टी20 खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। वे इंडियन प्रीमियर लीग में 5 फ्रेंचाइजी टीमों का भी हिस्सा रहे। मैकलम ने अपने आईपीएल करियर में 2880 रन बनाए और अभी भी आईपीएल का हिस्सा हैं। शीर्ष पर क्रिस गेल के साथ उनको खेलते हुए देखना किसी बड़े रोमांच से कम नहीं है। #3 सुरेश रैना (भारत) मैच: 78, रन: 1604, औसत:29.16, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 101 बाएं हाथ के उम्दा बल्लेबाज जिन्होंने अपने टी20 खेल की शुरुआत 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की। इन्होंने भारत के लिए अब तक 78 मैच खेले हैं। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार अच्छे रन बनाए हैं। रैना को चिन्ना थला के रूप में जाना जाता है। अपने 78 टी20 मैचों में रैना ने 29.16 के औसत से 1604 रन बनाए। सुरेश रैना टीम में एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर नंबर 3 पर हैं, जिसे इतने मैचों का जबरदस्त अनुभव है। #4 विराट कोहली (भारत) मैच: 62, रन: 2102, औसत: 48.88, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 90 भारतीय कप्तान, जिन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 खेल की शुरुआत की थी। उन्होंने 62 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इंडियन प्रीमियर लीग में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। इसके साथ ही 163 मैच खेलकर वर्तमान में वह 4948 रन बनाकर दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं। विराट कोहली लगातार खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाने के लिए जाने जाते हैं। #5 एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) मैच: 78, रन: 1672, औसत: 26.12, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 79 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, जिन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की। डीविलियर्स ने 78 टी20 मैचों में 26.12 के औसत से 1672 रन बनाए। पांचवे पायदान पर उतरकर डीविलियर्स मध्य क्रम में बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं और टीम के लिए एक उम्दा फिनिशर साबित होते हैं। #6 महेन्द्र सिंह धोनी (भारत) मैच: 93, रन: 1487, औसत: 37.17, सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 56 पूर्व भारतीय कप्तान, जिन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की। इन्होंने भारत के लिए 93 मैच खेले हैं। धोनी ने आईपीएल में 175 मैच खेले हैं, जिसमें वह 4016 रन बनाकर सबसे उम्दा बल्लेबाज साबित हुए। भारत के लिए टी20 मैच खेलते हुए धोनी ने 1487 रन 37.17 के औसत से बनाए। अपनी बेहतरीन कप्तानी के हुनर के साथ उन्होंने अपनी टीम को काफी ऊंचाई पर पहुंचाने का काम किया है। #7 शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) मैच: 99, रन: 1416, औसत: 17.92, विकेट: 98 विश्व क्रिकेट के इतिहास में अफरीदी सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 99 टी20 मैच खेले। खेल के इस रूप में 1416 रन बनाते हुए पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतरीन कौशल व गेंदबाजी कौशल के कारण वह एक शानदार ऑलराउंडर साबित होते हैं। #8 ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) मैच: 66, रन: 1142, विकेट: 52, सर्वश्रेष्ठ: 4/28 ड्वेन ब्रावो भी एक उम्दा ऑलराउंडर हैं। जब उनका दिन आता है तो उनके विकेट लेने का हुनर देखते ही बनता है। आईपीएल में वह चेन्नई की फ्रेंचाईजी के लिए खेलते हैं। अपनी दमदार धीमी गेंदबाजी के कारण ही वह विश्व क्रिकेट में एक बेहतरीन गेंदबाज साबित होते हैं। यही नहीं उनके अंदर के कमाल की बल्लेबाजी का हुनर ही उन्हें एक अच्छा ऑलराउंडर साबित करता है। #9 राशिद ख़ान (अफगानिस्तान) मैच: 33, विकेट: 57, औसत: 13.02, सर्वश्रेष्ठ: 5/3 राशिद ने 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत की। उन्होंने अफगानिस्तान के 33 टी20 मैच खेले हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रैंचाईजी में खेलते हैं। अपने 31 आईपीएल मैचों में राशिद ने 21.47 के औसत से 38 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी में लगातार बदलाव ही उनको दूसरों से खास बनाता है। वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। #10 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) जबरदस्त गेंदबाज, जिन्होंने अपने टी20 खेल की शुरुआत 2006 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। मलिंगा इस समय आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स टीम के कोच हैं। उन्होंने अपने आईपीएल के 110 मैचों के करियर में 154 विकेट लिए और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके गेंदबाजी करने का अलग अंदाज ही उन्हें विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज बना देता है। वहीं उन्होंने 68 टी20 मैचों में 19.77 के औसत से 90 विकेट लिए। उन्होंने 2011 में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर भी अपना कब्जा जमाया। #11 उमर गुल (पाकिस्तान) मैच: 60, विकेट: 85, औसत: 16.96, सर्वश्रेष्ठ: 5/6 एक जबरदस्त गेंदबाज, जिसने 2007 में केन्या के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 60 टी20 मैचों में 16.96 के औसत से 85 विकेट लिए। गुल के लम्बे कद की वजह से उनकी तेज गेंदबाजी काफी बेहतरीन साबित होती है। आईपीएल में उमर गुल कोलकत्ता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।